उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर तीखी आलोचना कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने एआईएमआईएम नेता असुद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया है। बीजेपी ने सीएम योगी की विवादास्पद ‘अब्बा जान‘ टिप्पणी पर एक कार्टून बनाया है। कार्टून में ओवैसी और अखिलेश यादव को मुगल सम्राट सलीम और अनारकली के रूप में दिखा गया है। कार्टून में जो कि गरीबों के लिए राशन का दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि ‘अब्बा जान‘ मुलायम सिंह यादव देख रहे हैं।
अखिलेश यादव और ओवैसी ने कई अन्य विपक्षी नेताओं के साथ, उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ की हालिया विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा था। इस टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी का जवाब आना ही था। आदित्यनाथ ने कुशीनगर में कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। 2017 से पहले क्या सभी को राशन मिलता था? पहले केवल ‘अब्बा जान‘ कहने वाले ही राशन पचा रहे थे। अब्बा जान की बयानबाजी पर समाजवादी पार्टी के मुखिया भी नाराजगी जता चुके हैं।
इससे विपक्षी दलों में एक बड़ा हंगामा हुआ। सीएम योगी पर जबरदस्त सांप्रदायिकता का आरोप लगाया। ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ की ‘अब्बा जान‘ वाली टिप्पणी पर व्यंग्य करते हुए कहा था कि यह ‘बाबा‘ की ओर से ध्रुवीकरण की रणनीति है। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि चार साल से अधिक समय के बाद भी यह सरकार सपा सरकार के काम को अपना बताकर नाम और रंग बदल रही है। जैसा कि वे जानते हैं कि उनकी सरकार निकल रही है, उसके मुखिया की भाषा बदल गई है।