Breaking News

अफगानिस्तान में बम धमाके से वायुसेना पायलट की मौत, वाहन को निशाना बनाकर किया गया विस्फोट

अफगानिस्तान में शनिवार को हुए एक विस्फोट में वायू सेना पायलट के मारे जाने की खबर है। यह धमाका देश की राजधानी काबुल के चाहर असियाब जिले में हुआ है। बताया जा रहा है कि, पायलट के वाहन को निशाना बना कर विस्फोट को अंजाम दिया गया है। हादसे में पांच अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है।

तालिबानी हिंसा में लगातार बढ़ोतरी

वहीं, शुक्रवार को काबुल में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में मारे गए अफगानिस्तान सरकार के मीडिया और सूचना केंद्र के प्रमुख दावा खान मेनापाल का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मेनापाल की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए, पैक्टिका प्रांत के सांसद मिर्जा मोहम्मद कटावाजई ने कहा कि, आतंकी इन हत्याओं और नरसंहारों से हमारी आवाज का दबा नहीं सकते हैं। देश में लाखों लोग हैं जो मेनपाल के संघर्ष को जारी रखेंगे।आपको बता दें, राजधानी काबुल के दारुल अमन रोड पर मेनापाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने 2016 से 2020 तक उप राष्ट्रपति के प्रवक्ता के रूप में काम किया था। उन्होंने 2015 में कंधार में अफगान सरकार के मीडिया विंग के प्रमुख के रूप में भी काम किया है।

नियंत्रण हासिल करने के लिए हिंसा

वहीं, बीते बुधवार को उरुजगान प्रांत में तालिबान द्वारा देश के जाने-माने कवि और इतिहासकार अब्दुल्ला आतिफी की हत्या कर दी गई थी। मामले में प्रांतीय गवर्नर ने पुष्टी करते हुए कहा है कि, तालिबानी आतंकियों ने कवि की उनके आवास के बाहर हत्या कर दी। हालांकि, तालिबान ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। एक अन्य घटना में, तालिबान ने पिछले हफ्ते देश के कंधार प्रांत में एक लोकप्रिय अफगान कॉमेडियन की हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि, तालिबान ने नागरिकों, अफगान रक्षा और सुरक्षा बलों के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में, तालिबान ने देश के पूर्वोत्तर प्रांत तखर सहित अफगानिस्तान के कई प्रमुख जिलों पर कब्जा कर लिया है।