Breaking News

अगले आदेश तक स्कूल बंद, डाक्टरों की सलाह-बहुत जरूरी हो कभी घरों से बाहर निकलें

दिल्ली में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई। फटकार के बाद अहम कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दे दिया है। उक्त जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी। डॉक्टरों ने लोगों को बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है।

Delhi Schools Closed Once Again Due To Pollution Till Further Notice
इसी के साथ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि, बोर्ड से संबंदित परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 29 नवंबर से राज्य में स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी थी। इस बीच, कुछ वक्त से दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि प्रदूषण के बीच स्कूल क्यों खोले गए हैं। जब बड़े लोगों के लिए दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया है तो आखिर बच्चों के लिए स्कूल क्यों खोले गए हैं। इस मामले पर सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने युवआओं को लेकर भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है।