भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि उनकी आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा, “हमने यह तय किया है हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं जा रहे हैं। हम सड़कों पर खुद लडे हैं। हम मानते हैं दलितों के हितों की रक्षा स्वंय करनी होगी”।
चंद्रशेखर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ कल हुई मुलाकात को लेकर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने अखिलेश यादव से कहा कि आप हमारे बड़े भाई हैं, आप सीटों का तय कर लें लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बुलाया। बात सीट की नहीं है, बात हमारे हितों की रक्षा की है। बात हिस्सेदारी की है, जितनी संख्या हमारी, उतनी हिस्सेदारी।’
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ‘सारे कार्यकर्ताओं ने तय किया बीजेपी (BJP) को रोकना है। बीजेपी को रोकने के लिए मैंने अपने स्वाभिमान से समझौता किया। अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश जी को दलितों की जरूरत नहीं है। वो चाहते हैं दलित उनको वोट करें और वो दलितों को लीडर नहीं बनाना चाहते।’ भीम आर्मी चीफ ने कहा, ‘मैं यहां दो दिन से हूं मुझे लगा कि किसी तरह से बात हो जाए। मैं ये समझता हूं वो गठबंधन में दलित समाज को नहीं चाहते।’