युवाओं (youth) का नजरिया मौत (death) के बाद भी जिम्मेदारियां उठा रहा है। इन युवाओं ने स्टार्टअप (startup) का अनोखा बिजनेस मॉडल (business model) ढूंढते हुए उन लोगों के लिए मौत के बाद अंतिम क्रियाकर्म (funeral) से लेकर सभी अनुष्ठान तक की व्यवस्था की है, जिनका कोई नहीं होता है या होकर भी साथ नहीं देता है। कंपनी ने इसके लिए मात्र 38 हजार का शुल्क रखा है।अब अंतिम समय में चार कांधों की जरूरत की चिंता भी मिट जाएगी। सुखांत फ्यूनरल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Sukhant Funeral Management Pvt Ltd) देशभर में अंतिम संस्कार (funeral) सेवा प्रदान करेगी।
जिसके तहत अर्थी से लेकर चार कांधों तक की जिम्मेदारी कंपनी उठाएगी। इसके साथ ही मुंबई स्थित यह कंपनी शोक संतप्त रिश्तेदारों को राहत और तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए मृत्यु के बाद के सभी अनुष्ठानों और जिम्मेदारियों का ध्यान रखेगी । कंपनी के प्रमोटर पूर्व आईएएस अवनीश शरण ने कहा कि इस तरह की अंतिम संस्कार सेवा अमेरिका में भी उपलब्ध है। यह अवधारणा भारत में भी साकार हो रही है। कंपनी एंबुलेंस सेवा, अंतिम संस्कार के लिए जरूरी सभी सामान की व्यवस्था करती है और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में सहायता करती है। उनकी टीम करीब 38 हजार रुपये की फीस पर यह जिम्मा संभालेगी। वे अस्थियां विसर्जन में भी मदद करेंगे। इस कंपनी इस स्टार्टअप पर एक यूजर ने ट्वीट किया कि मेरे परिवार के किसी शख्स ने कहा था कि भविष्य में भाड़े के लोग अंतिम यात्रा में आएंगे अब उनकी बात सच होती दिख रही है।