Breaking News

अंकिता सिंह हत्याकांड: पुलिस ने दायर की 112 पन्नों की चार्जशीट, कहा-सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत

झारखंड के दुमका के अंकिता सिंह हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने 112 पेज के आरोप पत्र में दोनों आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा किया है। साथ ही पुलिस ने दावा किया कि कोर्ट मे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में यह सबूत काफी हैं।

बता दें कि 23 अगस्त को नाबालिग अंकिता को उसके घर में जिंदा जला देने के मामले में पुलिस ने शाहरुख को पहले ही गिरफ्तार किया था। अब नईम खान उर्फ छोटू को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

कोर्ट में पेश होगा पेट्रोल खरीदने का सीसीटीवी फुटेज 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा को जलाने के लिए आरोपियों ने 22 अगस्त को ही शहर के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा था। एसआईटी ने क केवल उक्त पेट्रोल पंप पता लगा लिया है बल्कि साक्ष्य के तौर पर आरोपी का पेट्रोल खरीदने का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त कर लिया है। इस फुटेज में एक आरोपी बोतल में पेट्रोल खरीदते देखा जा रहा है। पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में जमा करने वाली है।