Breaking News

स्पेन को पीछे छोड़ भारत बना 5वां सबसे ज्यादा Corona प्रभावित देश, 24 घंटे में आए अब तक के सबसे ज्यादा 9971 नए मामले

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण ने भारत पर तेजी से असर दिखाना शरू कर दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अब तक 2.46 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 6,929 तक जा पहुंचा है। इसके साथ ही भारत अब विश्व का पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है।

कोरोना से भारत बेहाल, स्पेन को पीछे छोड़ पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9971 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 287 मरीजों की मौत हो गई है। नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 46 हजार 628  हो गई है। शुक्रवार को कोरोना के 9887 नए केस सामने आए थे जबकि 294 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 1,20,406 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 6,929 मरीजों की मौत हो गई है और 1,19,292 लोग ठीक हो चुके हैं। एक विदेशी लौट चुका है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।

Corona virus

वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 से मुंबई में 58 लोगों समेत 120 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,969 पहुंच गई जबकि 2,739 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 82,968 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक  महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 45.06 प्रतिशत है तथा मृत्युदर 3.57 फीसदी है। बता दें कि शनिवार को 2,234 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक इस बीमारी से 37,390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अभी 42,609 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 5,37,124 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में कोविड-19 के कुल 82,968 मामलों में मुंबई से 47,354 मामले हैं और शहर में 1,577 मरीजों की जान जा चुकी है।