Breaking News

सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, फटाफट जानें 10 अक्टूबर के दाम

सर्राफा बाजारों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है। कभी इसमें उतार देखने को मिलता है तो कभी इसमें चढ़ाव देखने को मिलता है। लेकिन इस उतार चढ़ाव के बीच अगर किसी को सबसे ज्यादा असर पड़ता है तो वो कोई और नहीं बल्कि एक आम उपभोक्ता है। सोने चांदी की कीमतों में तेजी नरमी का सिलसिला जारी रहता है। इस बीच एक बार फिर सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है। सोने की कीमत में 525 रुपये की तेजी के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एमसीएक्स में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 525 रुपये यानी 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 15,556 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

उधर, बाजार के ज्ञाताओं का कहना है कि त्योहारों के मौसम को मद्देनजर रखते हुए आने वाले दिनों में सोने चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है।  ज्ञाताओं के मुताबिक, त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए आने वाले दिनों में सोने की मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है , जिससे सोने चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं, अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार  में सोने चांदी की कीमत की बात करें तो यह 1.34 प्रतिशत बढ़कर 1,920.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

सोने चांदी में दिखी तेजी  
उधर, सोना 236 रुपये की तेजी के साथ 51,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे पिछले दिन के कारोबार मे सोना 51,322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। उधर, अगर चांदी की कीमत की बात करें तो इसमें तेजी देखने को मिली है। चांदी की कीमत भी 376 रुपये की तेजी के साथ 62,775 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो कीमत पिछले कारोबारी सत्र में 62,399 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का सुरत-ए-हाल 
इसके साथ ही अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने चांदी की कीमतों की बात करें तो अतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने में 236 रुपये की तेजी रही तो वहीं सोने लाभ के साथ 1,910 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 24.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।