सिंघु बॉर्डर पर उस समय सनसनी फैल गई जब आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास एक युवक का शव लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि पहले युवक की बेरहमी से हत्या की गई फिर उसका हाथ काटकर बैरिकेड से लटका दिया गया।
पांचों उंगलियों के साथ पूरी हथेली काटकर अलग कर दी गई। गर्दन पर भी तेजधार हथियार से हमले के निशान हैं। घटना आज सुबह तड़के 5 बजे की बताई जा रही है। इस घटना के बाद से धरनास्थल पर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। सूचना के बाद कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली, हरियाणा और यूपी की अलग-अलग सीमाओं पर किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं। धरने को 9 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हुईं, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला।