Breaking News

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 रन बनाने के बाद Virat Kohli रचेंगे इतिहास, बन जाएंगे T20 वर्ल्ड कप के नंबर वन बल्लेबाज

T20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। T20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू हुए काफी दिन हो चुके हैं। T20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया को सौंप दी है जिस कारण T20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले आस्ट्रेलिया की पिचों पर खेले जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती दोनों मुकाबलों को जीत लिया है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का सामना करने जा रही है। इस मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 28 रन बनाने के बाद एक बहुत बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम अपना तीसरा मुकाबला T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर 28 रन बना लेते हैं। तो विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के T20 वर्ल्ड कप में अभी तक 989 रन हैं। विराट कोहली मात्र 28 रन बनाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी महेला जयवर्धने के तोड़ देंगे।

T20 वर्ल्ड कप में किया है शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय बहुत ही ज्यादा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी जिसके बाद दूसरे मुकाबले में भी विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। विराट कोहली के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 रन बनाना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं होगा।