Breaking News

सहारनपुर : योगी राज सैनी का अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर गंगोह में किया गया जोरदार स्वागत

रिपोर्ट:- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
 
सहारनपुर/गंगोह (दैनिक संवाद न्यूज)। योगी राज सैनी का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर गंगोह में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर नगर प्रचारक आरएसएस पारस वीर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो हर कालेज कैम्पस में छात्र-छात्राओं के हितों के लिए कार्य करता है।
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तारक सागर शर्मा ने कहा कि अभाविप अनुशासन सिखाता है। पूर्व जिला सहसंयोजक प्रेमचंद सैनी, भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री डॉ राधेश्याम सैनी, नगरपालिका सभासद नीरज अग्रवाल, सैनी समिति अध्यक्ष डॉ पवन सैनी, डॉ वीर सिंह ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर नगर मंत्री अभाविप अमन आर्य, नगर कार्यवाह आरएसएस दीपक, बस्ती प्रमुख दिग्विजय, सहमंत्री भानू प्रताप, भाजपा विस्तारक अर्जुन सैनी, तेजपाल सैनी, भगीरथ सेना जिला सचिव अंजेश सैनी, सचिन कुमार, संदीप कुमार, डॉ मोहित सैनी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगी राज सैनी का मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष भाजपा दीपक गर्ग ने की और संचालन जिला संयोजक एसएफएस विशाल चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *