Breaking News

सरकार ने हटाया कई ऐप्स से बैन, लिस्ट में PayU का LazyPay और Kissht भी शामिल

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कुछ ऐप्स पर लगे बैन को हटा दिया है। जिन ऐप्स से बैन हटा है उन्हें भारत से संबंधित बताया गया है। स्मरण रहे कि सरकार ने हाल ही में 138 बेटिंग और 94 लोन देने वाले एप्स को बैन किया था।

एक मीडिया रिपोर्ट के दावे के मुताबिक जिन ऐप्स से बैन हटाया गया है उन ऐप्स की लिस्ट में PayU का LazyPay और Kissht शामिल हैं जिन पर से बैन को भारत सरकार ने हटा लिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें LazyPay, Kissht, indiabullshomeloans.com, buddyloan.com, faircent.com, KreditBee और mPokket के Aptoide वर्जन भी शामिल हैं।

हाल ही में आईटी मंत्रालय ने चीनी लिंक वाले 138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को प्रतिबंधित और ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *