भारतीय नौसेना का युद्धपोत आइएनएस कोच्चि सऊदी अरब के साथ पहले नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा ले रहा है। इससे खाड़ी क्षेत्र में तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बीच दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होते रक्षा संबंधों की झलक मिलती है। रियाद में भारतीय दूतावास के अनुसार, सोमवार को शुरू हुए ‘अल-मोहद अल-हिंदी 2021’ अभ्यास में दो मित्र नौसेनाओं के बीच कई तटीय और समुद्र आधारित अभ्यास शामिल हैं।
‘अल-मोहद अल-हिंदी 2021’ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत
दूतावास ने कहा, ‘जहाज का आगमन दोनों देशों के बीच पहले नौसैनिक अभ्यास ‘अल-मोहद अल-हिंदी 2021′ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत करता है।’
आइएनएस तलवार ने केन्या के युद्धपोत संग किया अभ्यास
एएनआइ के अनुसार, भारतीय नौसेना के जहाज तलवार ने कटलैस एक्सप्रेस-2021 अभ्यास के खत्म होने के बाद केन्या की नौसेना के जहाज शुजा के साथ साझा अभ्यास किया। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने मोम्बासा में अपने जहाजों की मेजबानी के लिए केन्या को धन्यवाद भी दिया।
कटलैस एक्सप्रेस-2021 का उद्देश्य साझी समुद्री क्षमता को बेहतर बनाना
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, आइएनएस तलवार ने 26 जुलाई से छह अगस्त तक अफ्रीका के पूर्वी तट पर हुए कटलैस एक्सप्रेस-2021 अभ्यास में भाग लिया। इसका उद्देश्य साझी समुद्री क्षमता को बेहतर बनाना तथा राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना था।