Breaking News

शोएब अख्तर ने किया खुलासा, मेरे कारण अगर सचिन को कुछ हो जाता तो भारत के लोग मुझे जिंदा…’

इंडियन क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच काफी रोमांचक लड़ाई देखने को मिला करती थी। इन दोनों खिलाडियों के बीच क्रिकेट के मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी। वहीं अब पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

सचिन को लेकर किया खुलासा

शोएब अख्तर ने कहा कि साल 2007 में सचिन तेंदुलकर और उनके बीच कुछ ऐसा हुआ था, जिसके बाद इंडिया के लोग उन्हें जिंदा ही जला देते। आपको बता दें कि एक अवॉर्ड फंक्शन में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ बैठे थे और हंसी मजाक में अख्तर ने सचिन को उठाने का प्रयास किया था। हालांकि सचिन अख्तर के हाथों से छूटकर नीचे गिर गए थे।

Shoaib Akhtar: Thank God I'm in Sachin Tendulkar's Team - YouTubeऐसा करने की थी कोशिश

शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सचिन तेंदुलकर को एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उन्होंने मजाक में उठाने का प्रयास किया, मगर वो उनके हाथों से फिसल गए। अख्तर ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने मजाक में सचिन तेंदुलकर को उठाने का प्रयास किया, मगर वो मेरे हाथों से फिसल गए और वो नीचे गिर गए। मगर अधिक ज्यादा बुरी तरीके से नहीं गिरे थे।’

When Shoaib Akhtar gave Sachin Tendulkar a broken rib - The Current‘मुझे जिंदा जला देते इंडिया के लोग’

शोएब अख्तर ने खुलासा किया, ‘फिर मैंने सोचा कि मैं तो गया। मुझे ऐसा लग रहा था कि यदि सचिन तेंदुलकर चोटिल हो जाते तो मुझे फिर कभी भारत का वीजा नहीं मिल पाता। इंडिया के लोग मुझे कभी अपने देश में नहीं बुलाते और या मुझे जिंदा जला देते।’ अख्तर ने कहा कि कुछ ऐसा होता तो उन्हें शायद फिर कभी भारत की सरजमीं पर आने का अवसर नहीं मिलता। शोएब ने बताया, ‘पाकिस्तान के बाद जिस देश में मुझे सबसे अधिक प्यार मिलता है, वो है भारत। मैंने जब-जब भारत का दौरा किया है तब-तब अपने साथ अच्छी यादों को लेकर ही आया हूं।’

I kept bowling bouncers': Shoaib Akhtar recalls how he troubled Sachin  Tendulkar in 2006 Faisalabad Test | Cricket - Hindustan Timesहरभजन और युवराज ने कहा ये

शोएब अख्तर ने कहा कि जब सचिन तेंदुलकर नीचे गिरे तब वहां पर हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी मौजूद थे और उन्होंने बताया कि वो क्या रहे हैं। उसके बाद शोएब अख्तर सचिन के पास गए और उनको प्यार से गले लगा लिया।