शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी तेजी पर सप्ताह के चौथे दिन ब्रेक लग गया। कमजोर वैश्विक संकेतों और लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते गुरुवार को बाजार लाल निशान पर खुला और देखते ही देखते इसमें भारी गिरावट आ गई।
बाजार खुलने के साथ ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटकर फिर से 60 हजार के नीचे आ गया। शुरुआत में सेंसेक्स 585 अंक फिसललकर 59,638 के स्तर पर आ गया। फिलहाल, महज आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 820 अंक या 1.36 फीसदी टूट चुका है और 59,402 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई है और निफ्टी 171 अंक की गिरावट के साथ 17,800 से नीचे आ गया है। गौरतलब है कि बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 367 अंक या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ सेंसेक्स 60,233 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 120 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 17,925 के स्तर पर बंद हुआ था।