‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला का 27 जून की देर रात निधन हो गया। 42 की शेफाली का कार्डिकय अरेस्ट से निधन हुआ। शेफाली को उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल लेकर गए थे लेकिन एक्ट्रेस ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। वहीं अब शेफाली की याद में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई।इस दौरान पिता सतीश जरीवाला अपने जिगर के टुकड़े को याद कर भावुक हो गए और फूट-फूट कर रो पड़े।
वायरल वीडियो में Shefali Jariwala के पिता सतीश जरीवाला को अपनी दिवंगत बेटी को याद करते हुए रोते हुए देखा जा सकता है। वहीं आंखों में आंसू और अपने दर्द को छुपाकर पराग शेफाली के पिता को संभालते दिखे।
सोशल मीडिया पेज के अनुसार, शेफाली की प्रार्थना सभा के निमंत्रण में लिखा था, ‘कुछ सितारे इतने चमकीले होते हैं कि कभी फीके नहीं पड़ते – उनके चले जाने के बाद भी उनकी रोशनी बनी रहती है।’