चुनाव के समय में अक्सर वोटरो को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा पैसे,शराब आदि बताए जाने के मामले आपने बहुत देखे और सुने होंगे। लेकिन जनपद शामली में पूर्व चेयरमैन द्वारा बोटरो को लुभाने के लिए ट्रक में मुर्गे भरकर बटवाए जाने का वीडियो वायरल हुआ है।वही पूर्व चेयरमैन का कहना है की उसकी इतनी औकात नही ये सब तो ऊपरवाला करवा रहा है। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कस्बा कांधला का है। जहा पूर्व पालिका चेयरमैन हाजी इस्लाम द्वारा निकाय चुनाव में वोटर को लुभाने के लिए ट्रक में भरकर मुर्गे बाटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सफ्तौर पर देखा जा सकता है की लोगो में ट्रक से मुर्गे निकालने के लिए आपाधापी मची हुई है और सब एक एक कर मुर्गा निकाल रहे है। वही उक्त वीडियो के मामले में जब पूर्व नगर पालिका चेयरमैन हाजी इस्लाम से बात की गई तो उन्होंने कहा की जनता ने मुझ जैसे गरीब आदमी को चेयरमैन बनाया है सोच रहा था जनता का कुछ एहसान उतार दू लेकिन मैं जानता का एहसान नहीं उतार सकता। पूर्व चेयरमैन ने वोटरों को लुभाने की बात को सिरे से दरकिनार करते हुए कहा की अभी चुनाव कही से कही तक भी नही है और ना ही अधिसूचना जारी हुई है। पूर्व चेयरमैन ने कहा की उसकी इतनी बड़ी हैसियत नहीं की वह मुर्गे बटवाए ये सबकुछ ऊपरवाला करवा रहा है।