Saturday , September 14 2024
Breaking News

शनिवार को 3 से 7 बजे के बीच कर ले इन मंत्रो का जाप, हर परेशानी हो जाएगी छूमंतर…

हनुमान जी के बारे में कहा जाता है कि वे अपने भक्तो की हर पुकार को सुनते है | वे संकट में पड़े अपने भक्त का साथ कभी नहीं छोड़ते है | हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है, लेकिन मंगलवार के अलावा शनिवार को भी हनुमान जी की पूजा का दिन माना जाता है | शास्त्रों में बताया गया है कि यदि किसी पर हनुमान जी की कृपा दृष्टि पड़ जाये, तो व्यक्ति का भाग्य संवर जाता है |

ऐसे में आज हम आपको हनुमान जी के कुछ चमत्कारी उपाय बताने जा रहे है, जो केवल शनिवार के दिन निश्चित समयावधि में किये जाते है | इन उपायों से जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते है |
यदि आप किसी गंभीर समस्या से घिरे हुए और चाह कर भी उससे छुटकारा नहीं ले पा रहे है, तो ये आप ये उपाय करे | आप शनिवार के दिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के बीच हनुमान जी के मंत्र ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये का 1100 बार जाप करे | इसके बाद जब मंत्र जाप पूर्ण हो जाये तो आप 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे | ये उपाय आपको हर परेशानी से छुटकारा दिलाएगा |
कई बार व्यक्ति को कोई अनजाना भय सताता रहता है, यदि आप या अन्य कोई इस परिस्थिति से जूझ रहा है, तो आप ये उपाय करे | आप शनिवार के दिन दोपहर 3 बजे से 7 बजे के बीच हनुमान जी के मंत्र ॐ हं हनुमंते नम: का जाप करे | इस बात का ध्यान रखे कि मंत्रजाप के समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर हो |
यदि आप शत्रुओ से घिरे हुए है या किसी बीमारी ने आपको जकड रखा है, तो ये मंत्र आपकी मदद कर सकता है | आप उक्त बताये गए समय के बीच हनुमान जी के मंत्र ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा का पाठ करे | आप इस मंत्र का 108 बार जाप करे और जप के बाद हनुमान चालीसा का भी पाठ करे | इसके अलावा यदि आपके जीवन हर दिन कोई नया संकट उत्पन्न हो रहा है, तो आप इस मंत्र का जाप 551 बार करे |