Breaking News

वेलेंटाइन डे के दिन कचरे के ढेर में खोई शादी की अंगूठी, फिर हुआ कुछ ऐसा चमत्कार

किसी खास चीज के खोने का गम हर किसी को होता है और बात अगर इंगेजमेंट रिंग की हो तो उसके लिए लगाव और भी ज्यादा होता है. शादी की अंगूठी अगर खो जाए तो कितनी तकलीफ होती है ये सिर्फ वही व्यक्ति बता सकता है जो शादीशुदा होता है. ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन के एक शख्स के साथ जिनकी इंगेजमेंट रिंग वेलेंटाइन डे के दिन ही काम करते हुए कचरे के कंटनेर में गिर गई.

जेम्स रॉस नाम के शख्स की अंगूठी वेलेंटाइन डे के दिन 10 फीट गहरे कचरे के ढेर में जा गिरी. पर उनके साथ के कर्मचारियों ने कचरे के ढेर से भी उनकी अंगूठी ढूंढ निकाली. अंगूठी खोने के बाद जेम्स रॉस ने साइट पर काम कर रहे अपने साथियों को इसकी जानकारी दी. कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और अंगूठी की तलाश शुरू कर दी. 20 मिनट के बाद, एक ने रिंग को कचरे से ढूंढ निकाला. जेम्स उत्तरी ब्रिटेन के SUEZ रीसाइक्लिंग यूनिट में काम करते हैं.


इस घटना के बारे में बताते हुए जेम्स ने कहा, ” जहां मैं काम कर रहा था वहां एक कंटेनर था. मेरे हाथ ठंडे थे और जैसे ही मैं बॉक्स को हिला रहा था, अचानक अंगूठी गिर गई. मैंने वहां कारों की जांच कर रही महिला को बताया कि मेरी रिंग कचरे के ढेर में गिर गई. उसने मुझे चिंता न करने के लिए कहा. महिला ने चार कर्मचारियों को भेजा और उन्होंने 20 मिनट की खोजबीन के बाद ही अंगूठी ढूंढ दी. जेम्स ने कहा कि वह अंगूठी की कीमत को लेकर परेशान नहीं थे बल्कि इसलिए दुखी थे क्योंकि उस पर उनकी वाइफ का नाम लिखा था.