भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल वायुसेना ने अपने सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान (C-130J Super Hercules aircraft) को रात के समय कारगिल हवाई पट्टी (Kargil Airstrip) पर उतारने में सफलता हासिल की है।
इस दौरान वायुसेना के कमांडोज (commandos) को भी सुपर हरक्यूलिस विमान (hercules aircraft) में बिठाकर कारगिल भेजा गया। यह कमांडोज की ट्रेनिंग का भी हिस्सा था कि कैसे आपात स्थिति में उनकी जल्द से जल्द मोर्चे पर तैनाती की जा सकती है। वायुसेना ने लैंडिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।