Saturday , September 14 2024
Breaking News

वक्फ बोर्ड से वापस ली जाएंगी 123 संपत्तियां, केंद्र सरकार ने दिया नोटिस; दिल्ली की जामा मस्जिद भी शामिल

केंद्र सरकार (Central government) के शहरी विकास मंत्रालय (ministry of urban development) ने वक्फ बोर्ड (waqf board) की 123 संपत्तियों को वापस लेने के लिए नोटिस (Notice) जारी किया है, जिसमें दिल्ली की जामा मस्जिद (JAMA Masjid) भी शामिल है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जामा मस्जिद को वक्फ बोर्ड को दिया गया था. अब सरकार दिल्ली की महत्वपूर्ण 123 संपत्तियों को वापस लेगी.