Breaking News

लड़की ने बाल दान कर बनाई वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस उपलब्धि के लिए अपनी दादी को दी श्रेय

वर्जीनिया की एक लड़की ने 17 सालों बाद बाल कटवा कर और उसे दान कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. जहाब कमाल खान नाम की इस लड़की ने अपने पैर के टखनों तक पहुंच चुके बालों की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. जहाब पाकिस्तान मूल की हैं. जहाब कमाल खान ने आखिरी बार 13 साल की उम्र में अपने बाल कटवाए थे. अब, वो 30 साल की हो चुकी हैं और बीते 17 सालों से बाल नहीं कटवाए थे. जहाब अपने बालों को स्वस्थ रखने में मदद करने के लिए अपनी दादी के तेल को श्रेय देती है. वह इसे हफ्ते में दो बार लगाती हैं.

जहाब कमाल खान ने गिनीज के एक नई श्रेणी में रिकॉर्ड बनाया. यह रिकॉर्ड किसी व्यक्ति द्वारा अधिकांश बाल दान में दिए जाने को लेकर बनाया गया है. उसने और उसके पिता ने बचपन से ही इस दिन का सपना देखा था. जहाब ने बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे बच्चों को अपने बाल दान करने का फैसला किया है. बाल कटवाने के बाद जहाब ने कहा, मैं अपने छोटे बालों को देखने के लिए काफी नर्वस और उत्साहित हूं, लेकिन मैं अपने बालों को मिस करूंगी.” ज़हाब जब 13 साल की थी, उसके बाल उसकी पीठ के आधे नीचे थे. इस पर उसके पिता मुस्तफा कमाल खान ने सुझाव दिया कि वह इसे कभी न काटें. उन्होंने कहा, लंबे बाल उन्हें सबसे अलग बनाएंगे और शायद उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जगह मिल जाएगी.

ज़हाब की दादी ने उसके बालों की देखभाल करने में मदद की, उसके लिए एक विशेष तेल बनाया, बालों को धूप में सुखाया, कंघी की और उसे संवारती थी. ज़हाब कराची में अपनी छोटी बहन, नेहा के खिलाफ एक मैच में प्रतिस्पर्धा कर रही थी, उसी दौरान उसके बाल खुल गए जिसे देखकर मीडिया वाले हैरान रह गए थे ज़हाब उस वक्त पाकिस्तान में सिर्फ एक स्क्वैश खिलाड़ी नहीं थी बल्कि वह दुनिया में सबसे लंबे बालों वाली एथलीट थी.