Breaking News

रूस ने यूक्रेन के दो शहरों पर दागे मिसाइल, 17 वर्षीय लड़की सहित चार की मौत- कई लोग मलबे में दबे

पूर्वी यूक्रेन के क्रामाटोरस्क शहर में एक रेस्‍त्रां और शॉपिंग एरिया में रूसी मिसाइल गिरने से एक 17 साल की लड़की सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्‍य घायल हो गए हैं। मंगलवार शाम को यह हमला ऐसे समय हुई जब रेस्‍त्रां के अंदर लोगों की भीड़ थी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कई लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं और बचाव अभियान जारी है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने “मरे हुए लोग, चिल्लाते हुए लोग, रोते हुए लोग और भारी अफरा-तफरी” देखी। यूक्रेनी प्रोसिक्‍यूटर जनरल के कार्यालय ने कहा कि मृतकों में एक 17 वर्षीय लड़की भी शामिल है और कम से कम 42 लोग घायल हुए हैं। उन्‍होंने चेतावनी दी है कि यह संभव है कि मलबे के नीचे और भी लोग फंसे हों।

वहीं, दूसरा मिसाइल हमला शहर के बाहरी इलाके में एक गांव पर हुआ। यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा कि ‘रूस ने जानबूझकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाया। हमले के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं घायलों की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गईं।