Breaking News

राहुल गांधी की सजा पर बोले राजनाथ, अदालत के फैसले से सबको लेनी चाहिए सीख

राहुल गांधी को अदालत से मिली सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमारी कानून व्यवस्था में अनर्गल, बेतुके आरोप लगाने वालों पर सजा का प्रावधान है और उन्हें विश्वास है कि इस न्यायिक आदेश से सीख लेते हुए, अब सभी सार्वजनिक जीवन में शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखेंगे। राजनाथ सिंह ने अदालत के फैसले के बाद बयान जारी कर कहा, राहुल जी को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए कि शब्दों की चोट, शस्त्रों की चोट से ज्यादा गहरी और पीड़ादायी होती है। शब्द, जब अनर्गल और झूठे हों, तब तो चोट और भी गहरी और कष्टदायी हो जाती है।

सिंह ने अदालत के फैसले से सबको सीख लेने की सलाह देते हुए आगे कहा, इसीलिए हमारी कानून व्यवस्था में अनर्गल, बेतुके आरोप लगाने वालों पर सजा का प्रावधान है। मुझे विश्वास है, इस न्यायिक आदेश से सीख लेते हुए, हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सार्वजनिक जीवन में शब्दों की मर्यादा किसी भी सूरत में न टूटने पाये।