Breaking News

राहुल गांधी का बढ़ेगा लोकसभा में कद, बन सकते हैं नेता प्रतिपक्ष

Rahul Gandhi become leader of opposition… बेशक एनडीए केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है लेकिन इंडिया गठबंधन किसी तरह से ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष चुना जा सकता है। माना जा रहा है कि कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में उन्हें नेता चुना जाएगा। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस में अंदरखाते विचार चल रहा है कि राहुल गांधी सदन में कांग्रेस की कमान संभालें और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनें। इस बीच कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी खुलकर राहुल गांधी को विपक्ष के नेता (एलओपी) बनाने की मांग की है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए 10 फीसदी से अधिक सीटें होना जरूरी होता है। साल 2014 में कांग्रेस ने 44 तो 2019 में 52 सीटें जीतीं थी, लेकिन इस बार पार्टी के हिस्से में 99 सीटें आई है। ऐसे में राहुल गांधी के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने की सबसे ज्यादा संभावना है।