आज रामनवमी है. भगवान श्री राम का जन्म उत्सव. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर बधाई संदेश जरूर दे रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तरह ही मर्यादाओं का पालन करने के भी संदेश दिए.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा- आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें. कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए. ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किया ट्वीट
वहीं राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस शुभ अवसर पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, सभी देशवासियों को श्री रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदा बना रहे, आप स्वस्थ रहें, समृद्ध रहें.
राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए लिखा, श्रीराम नवमी के पावन पर्व के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हमारे लिए धैर्य, संयम, शौर्य एवं मर्यादाओं के पालन के प्रतीक हैं. रामनवमी का पर्व सभी देशवासियों के लिए मंगलकारी हो, यही प्रभु से कामना है.
मालूम हो कि हिन्दू धर्म में चैत्र मास की शुक्लपक्ष नवमी को रामनवमी का त्योहार मानाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के 7वें अवतार भगवान राम का जन्म हुआ था. भगवान श्रीराम के पृथ्वी पर आगमन का दिन बेहद फलदायी माना गया है. इस दिन मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है.