Breaking News

यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद, शिकायत पर दबिश करने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया पथराव

यूपी(UP) के कानपुर देहात(Kanpur Dehat) में एक महिला(Women) की शिकायत पर दबिश देने पहुंची टीम पर एक दर्जन से भी अधिक बदमाशों ने हमला कर दिया है। इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज और सिपाही की बंदूक छीन ली है। बदमाशों के इस हमले से सब इंस्पेक्टर(Sub Inspector) और हेड कॉन्स्टेबल(Head Constable) को चोट आई हैं, जिनको उचित इलाज के लिए रिजेंसी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। ये घटना कानपुर देहात के रसूलाबाद(Rasulabad) थानाक्षेत्र  की है। सूचना मिलते ही डीआईजी प्रीतिंदर सिंह(DIG Preetinder Singh) और एडीजी भानु भास्कर(ADG Bhanu Bhaskar) भी हुई इस घटनास्थल पर पहुंचे।

जानें पूरा मामला

इस खबर की पुष्टि करते हुए डीआईजी  ने कहा कि कानपुर देहात इलाके में चौकी में पुलिस के साथ मारपीट हुई है। ये पुलिस महिला उत्पीडन की शिकायत पर दबिश देने गई थी। बताया गया है कि बदमाशों मे पुलिस टीम पर पथराव किया है। उनमें से सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल को चोट लगने की बात सामने आई है, जिनको रिजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत अब ठीक है और  होश में हैं दोनों आपस में बात कर रहे हैं।’

इसके आगे डीआईजी ने कहा  कि इस मामले में एसपी देहात से बात हुई है। जो भी आरोपी है पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। मामले को लेकर एडीजी भानु भास्कर ने कहा , ‘हमें शिकायत मिली थी कि एक महिला को उनके ससुराल वाले लगातार परेशान कर रहे थे। उनकी मदद के लिए हमारी चौकी की फोर्स उनके घर पहुंची तो महिला के ससुराल वाले लोग हिंसक हो गए थे। टीम ने महिला को बचाने की पूरी कोशिश की।’

पुलिस पर किया हमला
कानपुर के एडीजी जोन ने इस मामले में कहा कि ‘वे लोग हमारी चौकी की टीम पर घात लगाए थें, जिसके बाद सबने हमला किया। ये सब दुर्दांत किस्म के लोग थे। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनका अभी भी इलाज चल रहा है। पीड़िता की भी प्राथमिकी की जा रही है। जिन्होंने हिंसक घटना की थी उन्हें पहचान लिया है और अब पुलिस ने टीम बनाकर उनकी तलाश शुरु कर दी हैं।