Breaking News

यूएई ने भारत से उड़ानों का निलंबन बढ़ाया, अब 30 जून तक दुबई नहीं जा सकेंगे भारतीय

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कोविड-19 की महामारी को देखते हुए रविवार को भारत से आने वाली यात्री उड़ानों की निलंबन अवधि 30 जून तक बढ़ा दी। उधर, बांग्लादेश ने भारत के साथ लगती सीमाओं को 14 और दिनों के लिए बंद कर दिया है। हालांकि, सीमा से माल ढुलाई जारी रहेगी।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूएई ने 25 अप्रैल को अपने यहां भारत से आने वाली सभी यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया था। एमिरेट्स एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में कहा है कि यह फैसला अब 30 जून तक प्रभावी रहेगा। भारत से होकर यात्रा करने वाले किसी भी यात्री को यूएई में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि, इससे यूएई के गोल्डन वीजाधारकों और राजनयिकों को छूट मिली हुई है।

बांग्लादेश ने भारत से लगती सीमाओं को किया बंद

बांग्लादेश ने भारत में कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सबसे पहले 26 अप्रैल को सीमाओं को सील किया गया था। कोरोना वायरस के बी.1.617.2 वैरिएंट के छह मामले आने के बाद बांग्लादेश ने आठ मई को यात्रा प्रतिबंध 14 और दिनों के लिए बढ़ा दिया था। रविवार को यह प्रतिबंध और 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया।