Breaking News

मैं 17 साल की हूं, प्लीज मेरी शादी रुकवाएं; लड़की ने Whatsapp पर पुलिस से लगाई गुहार

तेलंगाना से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक 17 साल की लड़की ने अपनी शादी रोकने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप पर मैसेज कर इसे रोकने की गुहार लगाई. दरअसल, 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी 30 साल के एक शख्स से कराई जा रही थी. शादी बुधवार को होने वाली थी. इससे एक दिन पहले उसने रचकोंडा पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप पर वीडियो मैसेज किया और इस शादी को रोकने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई. बता दें कि घटना हैदराबाद के हयातनगर की है.

पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप पर मंगलवार की सुबह 11.30 बजे एक वीडियो मैसेज आया. इस वीडियो मैसेज में नाबालिग लड़की ने अपनी शादी को रोकने की बात कर रही है. उसने कहा, ‘मेरा नाम …है. मैं 17 साल की हूं. मैं इंटरमीडिएट की छात्रा हूं. मेरा परिवार मेरी शादी मेरी मर्जी के बगैर करवाना चाहती है. अगर आप इस शादी को रोकना चाहते हैं तो प्लीज आप मेरी मदद करें.’

राचकोंडा के कमिश्न ने तुरंत भेजी टीम
इस मैसेज के बाद राचकोंडा के कमिश्नर डीएस चौहान ने तुरंत हयातनगर के डीआई निरंजन के नेतृत्व में एक महिला टीम और इसके साथ महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों की भी एक टीम वहां भेजी. वनस्थलीपुरम एसीपी पुरुषोत्तम रेड्डी ने कहा, ‘शादी बुधवार सुबह पेड्डा अंबरपेट में होनी थी और हमारी टीम ने बस डिपो के पास उसके घर का पता लगाया. हमारी टीम ने लड़की को नहीं बुलाया क्योंकि हम परिवार को सचेत नहीं करना चाहते थे.’

‘लड़की नाबालिग है मुझे पता नहीं था’
इसके बाद जब महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने परिवार से लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट मांगा तो वह इसे मुहैया न करा सका. अधिकारियों ने कहा कि लड़की इस शादी के खिलाफ है. इसके बाद जब 30 साल के उस युवक से इस शादी के बारे में जब पूछा गया कि तो उसने कहा कि लड़की नाबालिग है, इसके बारे में उसे पता नहीं था. इसके बाद लड़की को हयाथनगर के सखी सेंटर में शिफ्ट किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *