किसान नेता राकेश टिकैत ने आज कहा कि 6 फरवरी को देश में तीन घंटे का चक्का जाम होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चक्का जाम नहीं किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम लोगों को बताएंगे कि सरकार ने हमारे साथ क्या किया है। इस दाैरान जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि उनके मंच से पीएम के लिए आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए जा रहे हैं तो इस पर टिकैत ने कहा, ‘ऐसी कुछ शिकायतें आई हैं कि ‘कुछ लोग मोदी जी को गाली दे रहे हैं। ये हमारे लोग नहीं हो सकते हैं। कोई भी अगर आदमी है जो प्रधानमंत्री के बारे में गाली-गलौज का इस्तेमाल करेगा वह यहां ये मंच छोड़कर चला जाए। इस स्टेज को इस चीज के लिए इस्तेमाल करने नहीं दिया जाएगा। अगर यहां पर भी कोई लोग हैं और अनाप-शनाप बात करते हैं, तो हमको बता दें उसको यहां से छोड़ना पड़ेगा। उसका व्यक्तिगत बयान होगा। माहौल को खराब न करें। अगर हमको गाली ठीक नहीं लगती , तो दूसरे के बारे में भी देने का हक नहीं है’।
राकेश टिकैत से जब किसान आंदोलन को रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग जैसे अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के समर्थन से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुटीले अंदाज में कह कि मुझे क्या पता ये विदेशी कलाकार कौन हैं। कर रहे होंगे आंदोलन को समर्थन। उधर, दिल्ली पुलिस ने नए कृषि कानूनों के विरोध में भारत में जारी किसान आंदोलन पर जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के हालिया कथित भड़काऊ ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पॉप सिंगर रिहाना द्वारा भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शनों की ओर ध्यान आकर्षित करने के तुरंत बाद किसान आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाते हुए ग्रेटा थनबर्ग ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया था।