उद्यान एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 4 से 6 जुलाई तक लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आम महोत्सव-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव प्रदेश के आम उत्पादकों को वैश्विक बाजारों से जोड़ने तथा आम के विविध स्वरूपों को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में एक पहल है।
मंत्री ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन 4 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेश के आमों को लंदन, दुबई सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए रवाना करेंगे, स्मारिका का विमोचन करेंगे एवं प्रदेश के प्रगतिशील आम उत्पादकों का सम्मान करेंगे।
महोत्सव में लगभग 800 किस्मों के आमों का प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन तथा तकनीकी सत्रों में आम से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
वहीं, 5 जुलाई को तकनीकी सत्रों की शुरुआत उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। इस सत्र में आम उत्पादन तकनीक, पोषण प्रबंधन, कीट एवं व्याधि नियंत्रण, संरक्षित खेती जैसे विषयों पर वैज्ञानिकों एवं किसानों के मध्य संवाद होगा। अपराह्न में बच्चों के लिए आम खाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।