मुंगेर जिले में जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की लैडिंग के दौरान अचान अफरातफरी मच गई. दरअसल हेलीकॉप्टर की लैडिंग के दौरान तेज हवा ने सभा स्थल पर लगाए गए पंडाल को उड़ा दिया. सभा स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया. बिहार चुनाव 2020 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी मेवालाल चौधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा करने पहुंचे थे.
सीएम का हेलीकॉप्टर तय समय पर सभा स्थल आरएसके उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंच गया. सभा स्थल के नजदीक बने लैंडिंग स्पॉट पर जब हेलीकॉप्टर उतर रहा था, तो उसके पंखों की तेज हवा से सभा स्थल पर लगाया गया पंडाल उड़ गया. पंडाल के हवा में उड़ते ही सभा स्थल पर भगदड़ मच गई. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हालात पर काबू पा लिया, लेकिन अफरातफरी की स्थिति काफी देर तक रही. नीतीश कुमार की सभा में आए दीपक कुमार ने बताया कि बाल बाल बच गए. वहीं बताया जा रहा है कि पंडाल को ठीक से बांधा नहीं गया था, इसलिए तेज हवा की वजह से पंडाल उड़ गया.