Breaking News

मथुरा में CM योगी बोले- कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाती थी पिछली सरकार, हमने किया तीर्थ धाम का विकास

मथुरा (Mathura) के मांट में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि पिछली सरकार के समय जिस पैसे से कब्रिस्तान (Cemetery) की बाउंड्री बनाई जाती थी. आज बीजेपी सरकार में उसी पैसे को तीर्थ क्षेत्रों (Tirth Dham) के विकास के लिए लगाया जा रहा है. पिछली सरकारों में तो ऐसा लग रहा था कि साक्षांत कंस बृज में शासन कर रहा हो.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बृज भूमि का अपना महत्व है. ये वहीं भूमि है जहां जन्म लेकर भगवान श्रीकृष्ण ने इस भूमि को धन्य किया था. याद करिए जब दुनिया उत्तर प्रदेश की तरफ इस तरह देखती थी कि यह मां गंगा और प्रभु श्रीराम की भूमि है. लेकिन पिछली सरकार ने प्रदेश की छवि को धूमिला किया. सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश को दंगों और लूटखसोट की पहचान दी थी.

अपराधियों के लिए खुले जेल के द्वार

सीएम ने कहा कि यूपी में पिछली सरकार में पेशेवर माफियाओं और अपराधियों के लिए सत्ता के द्वार खुले होते थे. आज बीजेपी की सरकार में अपराधियों के लिए जेल के द्वार खुले रहते हैं. यहीं बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछली सरकारों में तो ऐसा लग रहा था कि साक्षात कंस बृज क्षेत्र में शासन कर रहा हो.

क्या कभी कांग्रेस और सपा के लोग राम मंदिर बनाते?

राम मंदिर निर्माण पर सीएम ने विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस और सपा के लोग राम मंदिर बनाते. बबुआ से पूछना ही क्या, वो तो अब्बाजान की राह पर चले जाते. जो दंगाइयों के सरपरस्त हैं, उन्हें बीजेपी के विकास कार्य अच्छे नहीं लग रहे हैं. कोरोना में सपा, बसपा और कांग्रेस का कोई पता नहीं था. सभी होम आइसोलेशन में थे. अब चुनाव आया तो दिखने लगे हैं. कोरोना काल में जनता को छोड़ दिया था. मैं उन लोगों बता देना चाहता हूं कि उनके लिए सत्ता दूर की कौड़ी है.

सीएम योगी आज मथुरा पहुंचे हैं. उनका कार्यक्रम मांट विधानसभा क्षेत्र में है. जहां वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम योगी का यह कार्यक्रम इसलिए विशेष है क्योंकि यूपी का कोई सीएम 9 साल में पहली बार मांट विधानसभा क्षेत्र में आ रहा है. इससे पहले अखिलेश यादव 2012 में उपचुनावों में अपने प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे थे.