Wednesday , September 11 2024
Breaking News

मणिपुर के CM बीरेन सिंह आज दे सकते हैं इस्तीफा, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

मणिपुर में बीते एक माह से ज्यादा समय से हिंसा जारी है। अब खबर आ रही है मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह थोड़ी देर में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एन बीरेन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं। एन बीरेन सिंह दोपहर एक बजे राज्यपाल अनुसुइया उइके से राजभवन में मुलाकात करेंगे।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मणिपुर दौरे पर हैं। वहां राहुल गांधी हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। राहुल गांधी भी दोपहर डेढ़ बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। ऐसे में राहुल गांधी के दौरे के बीच मणिपुर में बड़ी राजनीतिक हलचल होती दिखाई दे रही है।