Breaking News

मकर संक्रांति से शहनाइयां शुरू, साल 2023 में 60 शुभ मुहुर्त

मकर संक्रांति के साथ रविवार से शादियां शुरू हो जाएंगी। इस वर्ष 60 मुहुर्त हैं, जिसमें हजारों घरों में शहनाइयां बजेंगी। सहालग शुरू होने से नाते रिश्तेदारों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाजारों में कपड़ों की दुकानों रौनक बढ़ने लगी है।

साल में पांच महीने को छोड़कर हर महीने शादियों के लिए शुभ मुहुर्त हैं। शादियों को लेकर केवल दूल्हा दुल्हन के घरों में ही नहीं, बल्कि उनसे जुड़े नाते रिश्तेदार भी विवाह की तैयारियों में जुट जाते हैं। कपड़ों से लेकर अन्य तैयारियां भी करते हैं। पंडित मनोज द्विवेदी बताते हैं कि अप्रैल, जुलाई, अगस्त, सिप्तंबर, अक्टूबर में शादियां नहीं हैं।

जनवरी में नौ, फरवरी में 13, मार्च में एक, मई में 14, जून में 11, नवंबर में पांच, दिसंबर में सात दिन विवाह के योग्य तिथियां निकली हैं। 26 जनवरी बसंत पंचमी को सबसे ज्यादा शादियां होंगी, वहीं फरवरी महीने में करीब एक दिन छोड़कर शादियां हैं।

जानें किस महीने कब मुहुर्त

जनवरी
 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30, 31
फरवरी
 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22, 23, 28
मार्च
– 9
मई
– 4, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30
जून
 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, 27
नवंबर
 23, 24, 27, 28, 29
दिसंबर
– 5, 6, 7, 8, 9, 11, 15