Breaking News

भूलकर भी घर पर ना लगाएं बजरंगबली की ऐसी तस्वीर, होगा नुकसान

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विधान है। तीज-त्योहार में इसका महत्व काफी बढ़ जाता है। लोग घर या मंदिर में भगवान के किसी ना किसी स्वरुप की पूजा जरूर करते हैं। कोई भगवान शिव में ज्यादा आस्था रखता है तो कोई भगवान कृष्ण और विष्णु में। कोई पवनपुत्र हनुमान में श्रद्धा भाव रखता है। मान्यता है कि घर पर नियमित पूजा-पाठ करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे ही घर पर भगवान की मूर्ति या उनके चित्र लगाने से भी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर रहती हैं।

आज हम आपको हनुमान जी की मूर्ति और तस्वीरों के बारे में बताएंगे कि उनकी कौन सी तस्वीर को घर पर रखने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और किस मूर्ति से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। मान्यता है कि जो भी भक्त हनुमान जी की भक्ति भाव से पूजा करता है उनकी रक्षा स्वयं बजरंगबली करते है। बजरंगबली अपने भक्तों को हर तरह की बाधा से रक्षा करते हैं। वे राहु-केतु और शनि जैसे ग्रहों के दुष्प्रभाव से रक्षा करते हैं। नकारात्मक शक्तियां जैसे प्रेत आदि सभी हनुमानजी के डरते हैं। ऐसे लोग अपने घरों में हनुमान जी तस्वीर या मूर्ति को जरूर रखते हैं ताकि उनका घर नकारात्मक शक्तियों से दूर रह सकें।

हिंदू धर्म में कभी भी देवी-देवताओं की ऐसी मूर्ति या फोटों को नहीं रखा जाता जिसमें भगवान की मूर्ति क्रोधित या अस्त्र-शस्त्र धारण किए हो। ऐसे में अगर आपके घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर है जिसमें वह अपनी छाती को चीरते हुए दिखाई देते हों।तो इस तरह की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए

  • अगर जिस तस्वीर में हनुमान जी ने भगवान राम और लक्ष्मण को अपने कांधे पर बैठाया हो, तो उस तस्वीर को भी नहीं लगाना चाहिए।
  • जिस तस्वीर में हनुमान जी संजीवनी लेकर उड़ रहे हों उस तस्वीर को भी घर में रखना शुभ नहीं माना जाता।
  • राक्षसों और अधर्मी लोगों को संहार करने की मुद्रा में या लंका दहन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए।

कौन सी हनुमान जी तस्वीर घर पर रखना होता है शुभ

  • जिस तस्वीर में हनुमानजी युवा अवस्था में पीले रंग के कपड़ों में हों, उस तस्वीर को लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
  • हनुमान जी की लाल लंगोट में तस्वीर को घर पर लगाने से बच्चों की पढ़ाई में मन लगता है और एकाग्रता में वृद्धि होती है।
  • घर में राम दरबार की तस्वीर लगाने से परिवार में प्रेम और सौहार्द बढ़ता है।
  • घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति को लगाने से नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं हो पाता।
  • हनुमानजी की ऐसी तस्वीर जिसमें वह अपने प्रभु भगवान राम की सेवा में लीन हो घर पर लगाने से धन की कमी नहीं होती।