Breaking News

भारत में श्रीलंका के अंडरवर्ल्ड डॉन की मौत, लेकिन….

तमिलनाडु के कोयंबटूर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी. लेकिन जब उसकी डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आई तो सभी के होश उड़ गए. दरअसल, वह श्रीलंका का अंडरवर्ल्ड डॉन था और पहचान छिपा कर भारत में रह रहा था. कोयंबटूर पुलिस के मुताबिक, श्रीलंका का अंडरवर्ल्ड डॉन अंगोडा लोक्का भारत में पहचान बदलकर प्रदीप सिंह के नाम से रह रहा था. 3 जुलाई 2020 को उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार भी मदुरई में कर दिया गया.

लेकिन प्रदीप की पहचान को लेकर पुलिस को संदेह था. ऐसे में श्रीलंका सरकार की मदद से लोक्का की मां से डीएनए सैंपल लिया गया. इसे चेन्नई में फॉरेंसिक लैब में भेजा गया. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि यह शख्स प्रदीप नहीं, बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन अंगोडा लोक्का था. इसके बाद सीआईडी ने सिटी कोर्ट का रुख किया और अपील की कि अंगोडा के खिलाफ दर्ज सभी केस खत्म किए जाएं, क्योंकि उसका डीएनए उसकी मां से मिल गया है. पुलिस के मुताबिक, अंगोडा कोयंबटूर में दो साल से छिपकर रह रहा था. पुलिस ने अंगोडा की पहचान बदलकर फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन्हीं तीनों ने मदुरई में अंगोडा का अंतिम संस्कार किया. ये तीनों लोग श्रीलंका से हैं और लोक्का के साथ भारत में रह रहे थे.