Breaking News

भारत चीन सीमा विवाद : दलाई लामा के जन्मदिन का जश्न रोकने के लिए चीनी सैनिकों की घुसपैठ – प्रेस रिव्यू

लद्दाख के डेमचोक में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की ख़बर सामने आई है. अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ तिब्बती लोगों के धार्मिक नेता दलाई लामा का जन्मदिन भारतीय क्षेत्र के गांवों में मनाया जा रहा था और चीनी सैनिकों ने इसका विरोध करने के लिए लद्दाख के डेमचोक में घुसपैठ की. अख़बार लिखता है कि चीनी सैनिक सिंधु नदी पार कर भारतीय क्षेत्र में आए थे. उनके हाथों में बैनर और चीन के झंडे थे. वे पांच गाड़ियों में आए थे जिन पर आम चीनी लोगों के अलावा चीनी सैनिक भी थे. उन्होंने गांव के कम्युनिटी सेंटर के पास अपना विरोध प्रदर्शन किया जहां दलाई लामा का जन्मदिन मनाया जा रहा था.


लद्दाख में ज़्यादातर बौद्ध लोग दलाई लामा के प्रति श्रद्धा रखते हैं और लेह के पास स्थित उनके महल को हमेशा तैयार रखा जाता है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ भारतीय सेना ने इस घटना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. घुसपैठ की इस घटना को गंभीर नहीं माना जा रहा है लेकिन इसे चीन की छोटी-छोटी हरकतों के ज़रिए उकसाने की कोशिश के तौर पर ज़रूर देखा जा रहा है. डेमचोक के कुछ हिस्सों में चीनी सैनिकों ने भारतीय गश्ती दलों को रोका था और भारत और चीन के बीच चल रही सैनिक स्तर की बातचीत के एजेंडे में डेमचोक का विवाद भी शामिल है.