Breaking News

भाजपा, सपा और बसपा एक ही सिक्के के अलग-अलग पहलू हैं। इन दलों से जनता को होशियार रहने की जरुरत :कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर

रिपोर्ट- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)।निकाय चुनाव में कांग्रेस की ओर से चेयरमैन पद के प्रत्याशी नौशाद कुरैशी के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर ने फीता काटकर किया। बृहस्पतिवार की रात्रि मोहल्ला बैरुन कोटला में आयोजित जनसभा में चौ. मुजफ्फर ने कहा कि भाजपा, सपा और बसपा एक ही सिक्के के अलग-अलग पहलू हैं। इन दलों से जनता को होशियार रहने की जरुरत है।
उन्होंने जनता से पार्टी प्रत्याशी की जीत सु​निश्चित करने का आह्वान किया। प्रत्याशी नौशाद कुरैशी ने कहा कि शहर की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता होगी। इसमें तंजीम सिद्दीकी, वरयाम खान, अफजाल कुरैशी, कलीम कुरैशी, तहसीन कुरैशी, रिहान कुरैशी, गुलशेर, शहजाद उस्मानी, मजाहिर कुरैशी, नबील मसूदी, तहसीन कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *