Breaking News

भगवंत मान और ब्रिटिश सांसद की मुलाकात पर उठे सवाल, पूर्व सेना प्रमुख ने पूछा- क्या बात हुई

पूर्व सेना प्रमुख जेजे सिंह (Former Army Chief JJ Singh) ने पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) और की ब्रिटिश लेबर पार्टी के नेता और सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी (Tanmanjit Singh Dhesi) से मुलाकात को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की आलोचना की है। जनरल जेजे सिंह (रिटायर्ड) ने कहा कि मालूम होना चाहिए कि तनमनजीत सिंह ढेसी ने विशेष रूप से कश्मीर पर भारत विरोधी रुख अपनाया है।

उन्होंने कहा कि भारत विरोधी विचारों वाले ऐसे विवादास्पद सांसद का पंजाब के सीएम भगवंत मान और सांसद राघव चड्ढा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जेजे सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को बताना चाहिए की उनकी बैठक में क्या हुआ। जेजे सिंह ने पूछा कि क्या यह मुलाकात एनआरआई के कल्याण के बारे में था, या फिर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ब्लैक लिस्ट से बाहर निकालने या फिर यह मुलाकात कश्मीर को लेकर के थी? उन्होंने कहा कि ढेसी ने ऐसे मुद्दों पर अतार्किक और अप्रासंगिक रुख अपनाया है, जो ज्यादातर भारत के खिलाफ है।

जेजे सिंह ने कहा कि ढेसी कश्मीर के मुद्दे पर भारत से खुलकर सवाल करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और ब्रिटेन के किसी भी मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं करता है। सिंह ने कहा कि ढेसी जैसे लोगों को पता होना चाहिए भारत को पाकिस्तान या किसी अन्य देश के साथ किसी भी द्विपक्षीय मुद्दे में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।

जेजे सिंह ने कहा कि ढेसी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव की तर्ज पर कश्मीर मुद्दे को हल करने के बारे में अतार्किक बयान क्यों दे रहे हैं, जिसका आज के समय में कोई मतलब नहीं है। उन्होंने मांग की कि आप और मुख्यमंत्री पंजाब को बैठक के ब्योरे का खुलासा करना चाहिए।