Breaking News

बड़ी खबर : ब्रह्मपुत्र नदी में दो मशीन बोटें टकराईं, 100 से अधिक लोगों के डूबने की आशंका

गुवाहाटी : ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra river) में बुधवार को दो मशीन बोट (machine boats) आपस में टकरा गईं. घटना में बोट पर सवार कई यात्री लापता हो गए हैं. घटना उस समय हुई, जब माजुली से जोरहाट के निमाटीघाट (Nimatighat in Jorhat) जा रही एक बोट, निमाटीघाट से माजुली (Majuli from Nimatighat) आ रही दूसरी बोट से टकरा गई.

फिलहाल बचावकर्मियों ने अब तक 20 लोगों को बचा लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. नदी के किनारे के मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों मशीन बोट में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 100 से अधिक यात्री सवार थे. मशीन बोट में यात्रियों के अलावा कुछ चार पहिया और दो पहिया वाहन भी सवार थे.

अंतर्देशीय जल परिवहन अधिकारी (Inland water transport officials ) के पास लापता यात्रियों के बारे में कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है. उन्होंने केवल इतना कहा कि घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने नदी में गिरे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया है.