Breaking News

बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, ‘विक्की डोनर’ के इस अभिनेता का हुआ निधन

साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काल बनकर आया है। इस साल अब तक बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने इस दुनिया अलविदा से कहा है। इतना ही नहीं, कई सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। वहीं, अब बॉलीवुड अभिनेता भूपेश पांड्या का निधन हो गया। भूपेश फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। जिसके कारण उनका निधन हो गया। भूपेश के निधन की जानकारी राष्ट्रीय नाट्य विद्याल (NSD) ने दी। अभिनेता इस स्कूल के पूर्व छात्र थे। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर भूपेश पांड्या आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ की नजर आई थे। इस फिल्म में उन्होंने शानदार अभिनय किया था। जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली।

एनएसडी के आधिकारिक ट्वीट करते हुए भूपेश पांड्या के निधन की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विख्यात रंगकर्मी भूपेश कुमार पांड्या (पूर्व छात्र एनएसडी 2001 बैच) के आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुखद है एनएसडी परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।’ वही, बॉलीवुड से जुड़े कई दिग्गज अभिनेताओं ने भूपेश पांड्या को श्रद्धांजलि दी। मनोज बाजपेयी और गजराज राव जैसे कई कलाकारों ने उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया।

 

बता दें कि भूपेश ने आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर में काम किया है। इस फिल्म के अलावा भूपेश कुमार पांड्या ने ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, वेब सीरीज ‘डेल्ही क्राइम’, ‘गांधी टू हिटलर’, ‘परमाणु: पोखरण की कहानी’ जैसे कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी काम किया।’