Wednesday , September 11 2024
Breaking News

बीजेपी का I.N.D.I.A. पर बड़ा हमला, संबित पात्रा बोले- मजबूती नहीं मजबूरी का है गठबंधन

आज मुंबई (Mumbai) में विपक्षी दलों द्वारा मिलकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए बनाए गए I.N.D.I.A. गठबंधन की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हो गई है. इसी बीच, बीजेपी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra) ने विपक्षी गठजोड़ पर बड़ा हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि ये मजबूती नहीं मजबूरी का गठबंधन है. यह सभी नेता पीएम की कुर्सी को डांसिग चेयर (dancing chair) बनाना चाहते हैं. यह गठबंधन स्‍वार्थियों से भरा हुआ है. बीजेपी मुख्‍यालय में मीडियो को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘आप सभी मुंबई में हो रही घमंडी मीटिंग (GM) को जानते हैं. इन सभी पार्टियों ने मिलकर 20 लाख करोड़ के घोटाले किए हैं.’

संबित पात्रा ने कहा, ‘ यह मतलबियों का गठबंधन है. उनका एजेंडा भ्रष्‍टाचार कर ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ कमाना है. हम चंद्रयान की तरह हैं. हमारा रोवर पहले से ही विकास के लिए काम कर रहा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी का मिसाइल टेक-ऑफ भी नहीं कर पाएगा क्‍योंकि उसमें इंधन नहीं है. कांग्रेस ने अपने मिसाइल को लॉन्‍च करने के लिए सब कुछ किया है लेकिन वो विफल रहे. देश के लोगों को यह अच्‍छे से पता है कि किसका मिसाइल लैंड करेगा और किसका लॉन्‍च भी नहीं हो पाएगा.’

बता दें कि विपक्ष के 26 दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक साथ आए हैं. मुंबई में 31 अगस्‍त और एक सितंबर को INDIA गठबंधन की दो दिवसीय बैठक हो रही है. माना जा रहा है कि मुंबई बैठक का एजेंडा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सीटों का बंटवारा हो सकता है.