बिहार में लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) में महागठबंधन के चुनाव प्रचार (Election Campaign)की कमान संभाल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav)अपने भाषणों में बीजेपी के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखा रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी के रथ को लालू यादव ने रोका था और अब बीजेपी के रथ को मैं रोकूंगा। उन्होंने बुधवार को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के रफीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी से न तो लालू यादव डरे और न हम डरेंगे। उन्होंने बीजेपी को झूठ की पार्टी करार दिया।
तेजस्वी यादव ने बुधवार को रफीगंज में महागठबंधन के औरंगाबाद से प्रत्याशी अभय कुशवाहा के समर्थन में रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब मंत्री थे तो सभी कूली को स्थायी नौकरी दी। उस समय रेल भाड़ा कम था। तीन रेल कारखाना खोलने का श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने लोगों से कहा कि बीजेपी के झांसे में न आएं।
तेजस्वी की सभा में भीड़ हुई बेकाबू
तेजस्वी ने आगे कहा कि पिछले चुनाव में 10 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी और उसके मुताबिक सात महीने में उन्होंने पांच लाख नौकरी दी थी। पांच साल और मौका मिलता तो कितनी और नौकरियां देते। सभा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि मल्लाह समाज के लोगों को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने काफी सम्मान दिया है।
तेजस्वी की आज जमुई और मुंगेर में रैली
तेजस्वी यादव की गुरुवार को मुंगेर और जमुई लोकसभा क्षेत्र में रैली होगी। इस दौरान मुकेश सहनी भी उनके साथ रहेंगे। इस दौरान दोनों नेता मुंगेर और जमुई में आरजेडी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे।