Breaking News

बिहार चुनाव में ‘मोदी’ ने किया नोमिनेशन, नीतीश कुमार के मंत्री के खिलाफ भरा पर्चा

यूं तो बिहार का चुनाव हमेशा से खास रहा है, लेकिन जिक्र जब पीएम नरेंद्र मोदी की होती है तो यह और भी खास बन जाता है. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार लोगों को उम्मीदवार के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल भी दिख रहे हैं. पीएम मोदी के हमशकल नंदन मोदी भी इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमाने के लिए मैदान में उतरे हैं.

ये जनाब चुनाव जीतकर विधायक बनने का सपना नहीं, बल्कि सीधे मुख्यमंत्री बनने का ख्‍वाब संजोये बैठे हैं. जी हां! जरा इस तस्वीर को आप गौर से देखिये. ये देश के पीएम नरेन्द्र मोदी नहीं, बल्कि उनके हमशकल अभिनन्दन पाठक उर्फ़ नंदन मोदी हैं.

नंदन देखने में हुबहू पीएम मोदी के शक्ल के दिखते हैं. अभिनन्दन पाठक उर्फ़ नंदन मोदी ने गोपालगंज के हथुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. नंदन पाठक ने बताया की उन्होंने वंचित समाज पार्टी से हथुआ विधानसभा सीट से नामांकन किया है.

नंदन मोदी ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार का विकास करेंगे और जनता का पैर छूकर आशीर्वाद लेंगे. हथुआ में अमीर और गरीब की लड़ाई होने वाली है. वो वंचित शोषित समाज के लिए यह लड़ाई लड़ेंगे.

नंदन मोदी मूलतः यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. उनका ससुराल गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के सवनाहा गांव में है, जहां ससुराल में उन्हें नववरसा की जमीन मिली हुयी है. वह यहीं रहते हैं.

नंदन मोदी ने कहा की उनकी सीधी लड़ाई समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह से है. बता दें की समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह भी हथुआ विधानसभा सीट से ही 4 बार से विधायक बनते आ रहे है. इस बार वे 5 बार जीत दर्ज करने के लिए चुनाव मैदान में हैं.

नंदन मोदी ने कहा की उनकी सीधी लड़ाई समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह से है. बता दें की समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह भी हथुआ विधानसभा सीट से ही 4 बार से विधायक बनते आ रहे है. इस बार वे 5 बार जीत दर्ज करने के लिए चुनाव मैदान में हैं.

जदयू की यह परम्परागत सीट रही है. यहां पिछली बार हम से महाचन्द्र सिंह दूसरे नम्बर पर थे. लेकिन बार राजद और जदयू में सीधी टक्कर है. लेकिन मोदी के हमशकल नंदन मोदी के मैदान में आ जाने से यह सीट अब रोमांचक हो गयी है.