आंधी-पानी और आकाशीय बिजली (thunderstorm and lightning) के कारण बिहार (Bihar) में 17 लोगों की मौत (17 people died) हो गई। इसमें रविवार को छह तो शनिवार की रात आंधी व वज्रपात से सूबे में 11 लोगों की मौत हो गई। रविवार को भागलपुर में 3, बांका में 2 और मुंगेर में एक की मौत हो गई। जबकि शनिवार की रात भागलपुर में तीन, वैशाली में तीन, खगड़िया में दो, कटिहार, सहरसा व मधेपुरा में एक-एक व्यक्तियों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 व्यक्तियों की मौत पर शोक प्रकट किया।
प्रभावित परिवारों के प्रति सीएम नीतीश (CM Nitish) ने अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की। सीएम नीतीश ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। सीएम ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया। लोगों से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि सभी लोग खराब मौसम में सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। विशेषकर खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।