Breaking News

बारात में नीरज चोपड़ा ने जमकर लगाए ठुमके, लोगों ने कहा हरियाणा का देसी छोरा, देखें वीडियो

टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics 2020) में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन अपनी जीत को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हर तरफ सिर्फ उन्हीं की ही बातें हो रही है. हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है. वहीं नीरज का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया(social media) पर काफी तेजी से वायरल(Viral video) हो रहा है. लोग उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) एक शादी(Wedding) में बेहद ही देसी अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने सफेद शर्ट और ब्लैक जींस पहनी हुई है. पंजाबी गाने पर डांस करते हुए नीरज बेहद स्मार्ट दिखाई दे रहे है. वहीं इस वीडियो को ट्विटर(Twitter) पर गोविंदा(govinda) नाम के एक यूजर ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा- नीरज भाई तो प्रोफेशनल बाराती डांसर भी है. हरियाणा का देसी छोरा है.

 

वहीं, एक अन्य यूजर ने भी नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) का वीडियो(Viral Video) शेयर करते हुए लिखा, ‘देसी छोरा नीरज चोपड़ा…’. वहीं इसके अलावा भी सोशल मीडिया (Social Media) पर नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक और वायरल वीडियो में मशहूर होस्ट जतिन सप्रू(Jatin Sapru) उनका इंटरव्यू लेते दिखाई दे रहे हैं.भी जिसमें उन्होंने हिंदी में इंटरव्यू(Interview) लेने के लिए कहा. इस वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.

 

जैसा कि सब जानते है कि टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympic) में नीरज चोपड़ा(neeraj chopra) ने जेवलिन थ्रो(javelin throw) में गोल्ड मेडल(Gold medal) जीतकर देश का मान बढ़ाया है. अपने जाबाज खेल प्रदर्शन से उन्होंने इतिहास रच दिया है. पूरी दुनिया में अपनी कामयाबी के झंडे बुलंद करने वाले नीरज ने ये कारनामा 87.58 मीटर के थ्रो के साथ किया.