Breaking News

बागेश्वर: UPSC परीक्षा में कल्पना ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, बनेंगी IAS

UPSC के नतीजे उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के लिए खुशखबरी लेकर आए। बागेश्वर में गरुड़ निवासी कल्पना पांडे  ने UPSC परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। उन्होंने पूरे देश में 102 रैंक हासिल की है यानी वो ट्रेनिंग के बाद आईएएस अधिकरी बनेंगी। बता दें कि लिस्ट में आईएएस के पद के लिए 180 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिसमें से उत्तराखंड के बागेश्वर में गरुड़ निवासी कल्पना पांडे का नाम भी शामिल है।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्‍जाम  का फाइनल रिजल्‍ट मंगलवार को घोषित किए। इन परीक्षाओं में शामिल हुए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट में कुल 933 कैंडिडेट्स नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 EWS, 263 OBC, 154 SC तथा 72 ST कैटेगरी से हैं। 178 कैंडिडेट्स की रिज़र्व लिस्‍ट भी तैयार की गई है। IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्‍ट हुए हैं। आईफएस के लिए 38 और आईपीएस के लिए 200 कैंडिडेट्स चुने गए हैंं।