Breaking News

बम-बम हुआ अडानी ग्रुप, पोर्ट बिजनेस में कमाया 1300 करोड़ से ज्यादा मुनाफा

सिर्फ 15 दिन के भीतर अडानी ग्रुप ने अर्श से फर्श और फर्श से अर्श का एक चक्कर पूरा कर लिया है. मंगलवार को समूह ने एक बार फिर अर्श से फर्श की राह पर चलना शुरू कर दिया है. अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के परिणाम जारी कर दिए हैं, और 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा दर्ज किया है.

अडानी पोर्ट्स ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,337 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है. जबकि अप्रैल से दिसंबर की 9 महीने की अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,252 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अप्रैल से दिसंबर की अवधि में ये 11 प्रतिशत बढ़ गया है.

लॉजिस्टिक बिजनेस का EBITDA बढ़ा 80 प्रतिशत
कंपनी ने अपनी टैक्स देने से पहले की आय (EBITDA) की भी जानकारी दी है. देश की सबसे बड़ी पोर्ट और इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक कंपनी APSEZ के दोनों ही बिजनेस का एबिट्डा जबरदस्त बढ़ा है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पोर्ट बिजनेस में ये सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 2,737 करोड़ रुपये रहा है. जबकि लॉजिस्टिक बिजनेस में 80 प्रतिशत बढ़कर 142 करोड़ रुपये रहा है.

वहीं कंपनी की आय इस दौरान 3,011 करोड़ रुपये रही है. जबकि अप्रैल से दिसंबर की 9 महीने की अवधि में कंपनी के पोर्ट बिजनेस का एबिट्डा 20 प्रतिशत बढ़कर 8,973 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि लॉजिस्टिक बिजनेस में ये 66 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 354 करोड़ रुपये रहा है. इस दौरान कंपनी की आय 15,055 करोड़ रुपये रही है.

हाईफा पोर्ट समेत अडानी पोर्ट ने पूरी की ये डील्स
कंपनी ने ऐलान किया है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसने इस्राइल के हाइफा पोर्ट कंपनी का लेनदेन पूरा किया है. इसके अलावा मुंबई के इंडियन ऑयलटैकिंग लिमिटेड, गुजरात के आईसीडी टंब, आंध्रप्रदेश में गंगावरम पोर्ट और ओशियन स्पार्कल जैसी मरीन कंपनी के सौदे भी पूरे किए हैं. इतना ही नहीं अप्रैल से दिसंबर की अवधि के दौरान अडानी पोर्ट ने 25.3 करोड़ मीट्रिक टन कारगो को हैंडल किया है, जो सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की ग्रोथ है.

अडानी के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी
मंगलवार को शेयर मार्केट में अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर जबरदस्त तेजी का रुख लिए हुए हैं. इसमें से कुछ के शेयर्स पर अपर सर्किट भी लगा है. अडानी पोर्ट का शेयर ग्रीन जोन में 553 रुपये से अधिक पर ट्रेड कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *