कतर में चल रहे फीफा विश्व कप (fifa world cup) मैच में रविवार को बेल्जियम पर मोरक्को की जीत के बाद हिंसा भड़क गई। इसके बाद बेल्जियम पुलिस (belgium police) ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और एक को गिरफ्तार किया।
वहीं प्रदर्शनकारियों ने ब्रुसेल्स (Brussels) में एक कार और कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटरों (electric scooters) में आग लगा दी। दंगे बेल्जियम की राजधानी ब्रीसेल्स में कई जगहों पर हुए। हिंसा करने वाले फुटबॉल फैंस में कई मोरक्को के झंडे लिए हुए थे। वहीं लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे।